अभिषेक मिश्रा
सिंदरी । बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), सिंदरी के स्नातक बैच 2025 के चार होनहार छात्र ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (GACE), मुंबई में शामिल हो चुके हैं। यह अवसर बीआईटी द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव के माध्यम से मिला, जो 4 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था।
कुल छह छात्रों का चयन GACE द्वारा किया गया था, जिनमें से चार छात्रों ने हाल ही में मुंबई स्थित GACE मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्तमान में ये सभी नव-नियुक्त कर्मी कंपनी के परिचय कार्यक्रम (Familiarisation Program) में भाग ले रहे हैं, जिसमें उन्हें कंपनी की कार्यप्रणाली, संस्कृति और परियोजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शेष दो चयनित छात्र अगस्त 2025 में कंपनी से जुड़ने की संभावना है।
विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग की स्थापना बीआईटी 1980 बैच के सम्माननीय पूर्व छात्र श्री सरोज नायक द्वारा की गई है। यह कंपनी आज देश की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है और समुद्री (Marine) तथा तेल एवं गैस (Oil & Gas) क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य कर रही है।
बीआईटी छात्रों का इस प्रतिष्ठित कंपनी से जुड़ना न केवल उनके उज्जवल करियर की शुरुआत है, बल्कि संस्थान के लिए भी गर्व की बात है। इससे यह प्रमाणित होता है कि बीआईटी के छात्र तकनीकी दक्षता, प्रोफेशनलिज्म और समर्पण के मानकों पर खरे उतरते हैं।
