कुमार अजय

बिहार/धनबाद। सुप्रसिद्ध साहित्यकारा स्वर्गीय प्रियदर्शिनी पुष्पा को उनके साहित्य एवं कला के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खां द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर धनबाद के साहित्य प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने दिवंगत साहित्यकारा को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी तथा झारखंड राज्य के राज्यपाल से भी आग्रह किया कि वे पुष्पा प्रियदर्शिनी को विशेष रूप से सम्मानित करें। विदित हो कि मूलतः बरौनी निवासी प्रियदर्शिनी पिछले दो दशकों से धनबाद में स्थायी रूप से रह रही थीं और यहाँ की साहित्यिक- सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। उनके पति डॉ. श्याम किशोर प्रसाद आर.एस.पी. कॉलेज झरिया में प्राध्यापक हैं। साहित्यिक समाज का मानना है कि उनके योगदान को दोनों राज्यों द्वारा समान रूप से मान्यता मिलनी चाहिए। धनबाद के डॉ निलेश कुमार सिंह, डॉ तनवीर यूनुस, डॉ मुकुंद रविदास, प्रो. देवेंद्र चौबे, प्रो. एतवा टुटी, डॉ अशोक कुमार चौबे, प्रो रजनी बारा, प्रो रमेश सरदार, प्रो सुरेश मुंडा, प्रो. भावना कुमारी, डॉ शुभा आजमानी, डॉ रामचंद्र कुमार, मिथलेश दास समेत कई शिक्षकों एवं समाजसेवीयों ने बधाई देते हुए डॉ श्याम किशोर प्रसाद को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *