निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा के कुमार दिव्यांक ने लंदन में बढ़ाया अपने जिले का मान। जिले के लिए गर्व की बात है कि कुमार दिव्यांक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कुमार दिव्यांक ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, क्रानफिल्ड यूनिवर्सिटी (यू के) लंदन से मास्टर इन स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग की पढ़ाई पूरी कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि कुमार दिव्यांक भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा के ज्येष्ठ सुपुत्र हैं। जो अकादमिक उत्कृष्टता और शोध में शानदार योगदान के लिए उन्हें दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध पुरस्कार और संपूर्ण योगदान के लिए डायरेक्टर पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से उस छात्र के रूप में दिया गया जिसने न सिर्फ अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि संस्थान की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नेतृत्व गतिविधियों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर भावुक होते हुए हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि यह मेरे लिए सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक और क्षेत्रीय गौरव का क्षण है। माँ चंचला और बाबा बैद्यनाथ की कृपा और आप सभी का आशीर्वाद उसके बाद मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का यह फल है। यह सफलता हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखता है और उन्हें पाने का जज़्बा रखता है। जैसे ही यह खबर सामने आई, स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक वर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई।
