झरिया। झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का 43 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मंदिर कमेटी की ओर से पूरी व्यापक व्यवस्था की गई थी। मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया था। सुबह में विधिवत पूजा-अर्चना, कर भक्तों ने निसान यात्रा निकाली. निसान लेकर भक्तों ने नगर भ्रमण कर श्याम बाबा को निसान चढ़ाये. तत्पश्चात बाबा श्याम का श्रद्धापूर्ण अभिषेक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। संध्या में श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार सभी भक्तों का मंत्रमुग्ध हो गया।

उसके बाद बाबा के दरबार में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई तथा 56 भोग सहित अनेक व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर भजन गायक संजय मित्तल, मनोज शर्मा व कृष्ण अगवाल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। बाबा श्याम के दरबार में माथा टेकने के लिए धनबाद, गोविंदपुर, कतरास, केंदुआ, करकेंद के काफी संख्या में श्याम भक्त शामिल थे. सभी भक्तों ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना की। श्याम बाबा से समस्त झरिया के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद शाम को छप्पन भोग लगाया गया। पंडित कैलाश पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी। इस दौरान दिनभर बाबा श्री श्याम की जय कारे से झरिया गूंजते रही। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सभी सदस्य पदाधिकारी और समाज के लोगों का योगदान सराहनीय रहा।
मौके पर रघुवीर गोयल शिवकुमार अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल संदीप कथूरिया विवेक सिंघल आयुष जलन विक्की शर्मा नीलेश अग्रवाल यशवंत अग्रवाल दिनेश चिनानिया दिनेश अग्रवाल पवन चौधरी राजू खेतान रमेश लोयलका संजय केडिया आदि सदस्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *