धनबाद । उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार की देर शाम जिले के कई शराब दुकानों में औचक छापेमारी किया। जहां शराब दुकान से नकली शराब भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम मेमको मोड़ व गोल बिल्डिंग स्थित शराब दुकान में ओवर रेटिंग व नकली शराब बेचे जाने की सूचना थी। वही उत्पाद विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने औचक छापेमारी किया। जहां मेमको मोड़ स्थित शराब दुकान से नकली शराब बरामद की गई है। साथ ही दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कई अवैध धंधेबाजों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
विभिन्न ब्रांड के 8 पेटी नकली शराब बरामद : उत्पाद विभाग आधिकारी,,,,, मामले को लेकर उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि धनबाद उपायुक्त एवं उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर नकली शराब के खिलाफ दुकानों में छापेमारी की गई है, दो दुकान से 8 पेटी विभिन्न ब्रांड के नकली शराब बरामद हुए हैं वहीं चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
