धनबाद । कोर्ट रोड स्थित उत्पाद विभाग में शुक्रवार को शराब दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि बीते दिन उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी में एक दुकानदार को हिरासत में लिया था। जिसके विरोध में शराब दुकानदार उत्पाद विभाग पहुचकर हंगामा कर रहे है। बताते चले कि गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की कई टीमों में जिला प्रशासन के निर्देश पर नकली शराब के धंधेबाज़ों पर ताबातोड़ कार्रवाई किया था। इस क्रम में कई बड़े दुकानदारों को विभाग ने अपने निशाने पर लिया था।
