झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के केसी गर्ल स्कूल के सामने दीवार देने को लेकर दो परोसीं में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट होने लगी और मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गया, और दोनों तरफ से एक दूसरे को हथौड़ों से वार कर घायल कर दिया, वही एक पक्ष के विक्की शर्मा ने बताया कि हमारा घर का दीवार गिर गया था उसे रिपेयरिंग कर रहे थे इसी क्रम में बगल के रहने वाले पिंटू शर्मा और राम जन्म शर्मा ने हम पर हथौड़े से हमला कर दिया, वही दूसरी के राम जनक शर्मा ने बताया कि विक्की शर्मा के द्वारा हमारे दीवार पर चढ़कर दीवार दे रहा था मना करने पर उलझ गया और हम पर हथौड़े से हमला कर दिया, फिलहाल दोनों घायल झरिया थाना पहुंचे और झरिया थाना से दोनों दोनों पक्षों को नजदीकी चिकित्सालय भेजा जहां उन लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया।
