निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नगर पंचायत अंतर्गत न्यू टाऊन के रितेश भारती ने 18 जून 2025 को रूसी सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली में आयोजित प्रथम रूस-भारत युवा सम्मेलन में भारत और कनफेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स की ओर से गरिमापूर्ण रूप से प्रतिनिधित्व किया। रितेश भारती जामताड़ न्यू टाउन निवासी पत्रकार देवाशीष भारती के पुत्र हैं। यह ऐतिहासिक सम्मेलन रूसी संघ के भारत में दूतावास और रूसी सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से, भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम रूसी हाउस की 100वीं वर्षगांठ, रूस दिवस, और युवा दिवस को समर्पित रहा। इस कार्यक्रम में भारत और रूस के 300 से अधिक प्रतिभाशाली युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना, वैश्विक मुद्दों पर युवाओं की भूमिका को उजागर करना और सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा देना था।

सम्मेलन के प्रमुख विषय थे
BRICS,SCO, और संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग, शिक्षा,उद्यमिता, और करियर निर्माण के अवसर स्वयंसेवा,कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भागीदारी, पर्यावरणीय चुनौतियों और उनके समाधान में युवाओं की भागीदारी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिसमें तेजस्वी सूर्या, सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डेनिस अलीपोव, भारत में रूस के राजदूत, नितीश मिश्रा, संयुक्त सचिव, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार
दिनभर चले इस सम्मेलन में विचार-विमर्श सत्र, नेटवर्किंग गतिविधियाँ, कार्यशालाएँ और अंत में एक भव्य गाला डिनर एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसने भारत-रूस मैत्री को और भी सुदृढ़ किया।
रितेश भारती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात थी। इस मंच ने वैश्विक युवाओं के साथ संवाद करने, सीखने और मित्रता स्थापित करने का बेहतरीन अवसर दिया। मैं अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व में और अधिक सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित हुआ हूँ।
यह सम्मेलन भारत और रूस के युवाओं के बीच सहयोग को मज़बूत करने और वैश्विक मंचों पर युवा नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *