अभिषेक मिश्रा
चासनाला । आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक श्री अमर झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं धनबाद जिला ग्रामीण के प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह एवं धनबाद जिला ग्रामीण के जिला महामंत्री श्री मनोज कुमार मिश्रा ने सिन्दरी स्थित हर्ल (HURL) के प्रबंध निदेशक श्री शिव प्रसाद मोहंती से उनके दिल्ली स्थित स्कोप मीनार कार्यालय में मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान सिन्दरी की जनहित की समस्याओं जैसे गेस्ट हाऊस, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास कर युवाओं के रोज़गार की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई। अमर झा ने हर्ल के सीएसआर फंड के द्वारा समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया। मोहंती ने बताया कि सीएसआर फंड जिले के उपायुक्त के माध्यम से परियोजनाओं पर खर्च करने का निर्देश दिया गया है। परन्तु वित्तीय वर्ष में आवंटित पूरे फंड का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसलिए ज़मीनी स्तर पर परियोजनाएँ पूर्ण होती नहीं दिख रही हैं। प्रतिनिधि मंडल ने सिन्दरी के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर इन योजनाओं के विस्तृत मॉनिटरिंग, क्रियान्वयन और रिपोर्ट पर बल दिया। अमर झा ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों से संबंधित दिशा निर्देश दिल्ली से सिन्दरी स्थानीय प्रबंधन को भेज दिया जाएगा।