धनबाद । बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ धनबाद में CBI ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 घूसखोर कर्मी को बीस हजार रूपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई । उनके गिरफ्तारी के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया । मिली जानकारी के अनुसार, एक सेवानिवृत कर्मी अपने रिटायरमेंट की राशि निकालने के लिए कई दिनों से ऑफिस दौड़ रहा था। लेकिन बस्ताकोला कोलियरी में कार्यरत क्लर्क धीरज निषाद ने इसके लिए बीस हजार रूपये की रिश्वत मांगी। लेकिन वह रिश्वत देना नहीं चाहता था। अंत में थक हार कर कर्मी ने इसकी लिखित शिकायत CBI से की। जिसके बाद CBI ने इसकी जांच की और मामले की पुष्टि किया । उसके बाद बुधवार को CBI ने जाल बिछाया और सबसे पहले धीरज निषाद को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जब CBI ने धीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह रूपया CMPF के सेक्शन क्लर्क विष्णु प्रसाद गुप्ता ने मांगी थी। उसके बाद CBI ने यह रूपया धीरज को विष्णु गुप्ता को देने की बात कही। जैसे ही धीरज ने रुपया विष्णु गुप्ता को दी। ताक में खड़ी CBI ने उसे भी धर दबोचा। इनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई एसपी प्रहलाद किशोर झा ने बताया कि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि दोनों कर्मचारी रिटायरमेंट राशि रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई। उसके बाद CMPF कार्यालय में जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही आरोपियों को पैसे सौंपे, टीम ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय ले जाया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है ।