अभिषेक मिश्रा
आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

चासनाला । बीसीसीएल के लोदना एरिया अन्तर्गत भूलन बरारी में चल रही सुशी आउट सोसिग परियोजना को ग्रामीणों ने बुधवार को मुआवजा राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए काम को ठप्प कर दिया।
बीसीसीएल भूलन बरारी के एजेंट के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया है। नेतृत्व कर रहे अभिषेक हजारी ने बताया है की डिगवाडीह जवाहर लाल नेहरू स्कूल के पीछे वाली जमीन उनकी पुश्तैनी है। उक्त जमीन पर कम्पनी बिना वार्ता के एक माह पूर्व से ही ओबी डंप कर रहा है, जबकि लोदना महाप्रबंधक द्वारा कहा गया था की बिना वार्ता के ओबी डंप नही किया जायेगा ।ग्रामीणों ने कहा कि घनी आवादी के बिच ओबी डंपिंग किया जारहा है जिससे आसपास के घरों में धुल कंकर के मोटी परत जम जा रहा है घरो में सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है ।ओबी डंपिंग रोक के लिए बीसीसीएल प्रबंधक से कहा गया लेकिन आउट सोसिंग कंपनी अपने गुर्गे के बल पर ओबी डंपिंग नही रोक जा रहा है। बाध्य हो कर बुधवार को काम को रोका गया ,।
आंदोलन के बाद एजेंट अरुण पांडेय घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता कर शांत कराया कहा की एक सप्ताह के बाद बर्ता कर समस्या का समाधान कर ही ओबी डंप किया जायेगा। समझौता होने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया गया है ।

वही एजीएम मो आलम ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी जमीन बता कर ओबी डम्प को रोक दिया गया है ग्रामीणों से कहा गया कि एक सफ्ताह में अपनी जमीन कि कागजात जमा करें कागजात कि जांच किया जाएगा।फिलहाल मामला शांत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *