“मेरे जाने के बाद भी मेरी आंखें किसी की दुनिया रोशन करेंगी”

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने विश्व नेत्रदान दिवस पर एक संवेदनशील सामाजिक पहल की शुरुआत

झरिया । विश्व नेत्रदान दिवस 2025 के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा 10 जून से 9 जुलाई तक एक माह का नेत्रदान जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस विशेष सामाजिक पहल का उद्देश्य नेत्रदान जैसे महान कार्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना और लोगों को भावनात्मक रूप से प्रेरित करना है ताकि वे संकल्पपूर्वक इस कार्य में भाग लें।

“अंधेरे में डूबे किसी जीवन का सूरज बनिए – नेत्रदान करिए।”
नेत्रदान महज़ एक दान नहीं, यह किसी ज़िंदगी में उजाले की लौ जलाने का माध्यम है। यह वो अमूल्य उपहार है जो किसी को देखने का, जीने का और दुनिया को महसूस करने का दूसरा मौका देता है। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा इसी भावना को जीवंत बनाने का प्रयास कर रही है।

अभियान की मुख्य विशेषताएं:
इच्छुक नागरिकों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है।

प्रत्येक संकल्पकर्ता को “आई डोनर कार्ड” प्रदान किया जाएगा, जो उनके जीवन के बाद नेत्रदान की स्वीकृति का प्रतीक होगा।

  1. स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं और बस्तियों में विशेष कार्यक्रमों और संवाद सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
  2. सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल अभियान भी चलाया जा रहा है।
  3. जागरूकता फैलाने के लिए झरिया शहर में जगह जगह पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे है।

भावनाओं से जुड़कर आगे आईं बॉलीवुड की स्वरकोकिला आकांक्षा शर्मा
अभियान की सबसे प्रेरणादायक उपलब्धि यह रही कि बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर, राजस्थान की गौरवशाली बेटी और ‘तेरे इश्क़ में जोगी होना’, ‘तेरे संग यारा’, ‘बालम जी” जैसे गीतों से प्रसिद्धि प्राप्त आकांक्षा शर्मा से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस मानवीय पहल को न केवल सराहा, बल्कि पूरे दिल से इससे जुड़ते हुए ब्रांड एम्बेसडर बनने की सहमति प्रदान की।

उन्होंने शाखा अध्यक्ष को व्हाट्सएप्प संदेश भेज कर लिखा:

“एक कलाकार होने के नाते मैं चाहती हूं कि मेरी आवाज़ लोगों के दिलों तक पहुंचे… लेकिन इस बार मैं चाहती हूं कि मेरी बात उनकी आंखों तक पहुंचे।
नेत्रदान सिर्फ एक दान नहीं है — यह किसी के जीवन में सूरज बन जाने की संभावना है।
मैंने संकल्प लिया है कि मेरी आंखें मेरे बाद भी किसी की ज़िंदगी में उजाला बनें… और मैं चाहती हूं मेरे सारे प्रशंषक और चाहने वाले भी यह संकल्प लें।”

उन्होंने ये भी आश्वस्त किया कि वो इस अभियान के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी करेंगी।

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की प्रतिक्रियाएं
शाखा अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा ने कहा:

“हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और आनंद का विषय है कि आकांक्षा शर्मा जैसी प्रसिद्ध और संवेदनशील कलाकार हमारे अभियान से जुड़ीं। उनका साथ केवल नाम का जुड़ाव नहीं, बल्कि एक सशक्त सांस्कृतिक प्रेरणा है, जो युवा पीढ़ी को इस संवेदनशील विषय पर सोचने और कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”

अभियान संयोजक युवा गौतम अग्रवाल ने कहा:

“नेत्रदान जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता का अभाव है। हमारा प्रयास है कि इसे एक भावनात्मक और आत्मिक संवाद के रूप में लोगों तक पहुँचाया जाए। जब आकांक्षा शर्मा जैसी जनप्रिय हस्ती इस मुहिम से जुड़ती हैं, तो यह संदेश और भी प्रभावशाली और व्यापक हो जाता है।”

एक संदेश जो आत्मा से जुड़ता है
यह अभियान सिर्फ एक महीने की पहल नहीं, बल्कि उस दीर्घकालिक सोच की शुरुआत है जो हमें जीते-जी और मरने के बाद भी दूसरों की भलाई के लिए प्रेरित करती है।

आइए, इस प्रेरणादायक अभियान में भाग लें और एक संकल्प लें:
“मेरे जाने के बाद भी मेरी आंखें किसी की दुनिया रोशन करेंगी।”
“Let your eyes change someone’s life.”

अवधि: 10 जून – 9 जुलाई 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *