4 साल बाद भी नहीं मिला राहुल के परिवार को इंसाफ

झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समय 8 नवंबर 2021 को जब एक हंसता खेलता परिवार छठ पर्व की तैयारीयों में जुटा था । इसी दौरान छत के रेलिंग के पास से गुजरे नंगी बिजली तार की चपेट में एक मासूम आ गया जिसे बचाने के क्रम में घर के चार सदस्य समेत पांच लोग बिजली के करंट से झुलस गए थे और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई थीं । वही इलाज के दौरान राहुल की भाभी और उनकी भांजी की मौत हो गई व एक भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका अब भी इलाज जारी है । मामले को लेकर पीड़ित परिवार के राहुल केसरी का कहना है कि हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने मदद के रूप में 6 लाख रुपये देने की बात की थी जिसका एग्रीमेंट भी हुआ था । लेकिन आज 4 साल बीत गए हैं और बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है । जिस कारण भतीजी के इलाज में काफी कठिनाइयां आ रही हैं और हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसी मामले को लेकर राहुल केसरी अपने घायल भतीजी के साथ धनबाद उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया । जिसे लेकर उपायुक्त महोदय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *