अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के एन बी सी सी कालोनी नुनूडीह मैं चोरी लगभग पांच घरों को निशाना बनाया जिसमें राजेंद्र दास के घर से लगभग 5 लाख की चोरी सुरेंद्र ठाकुर के घर से लगभग 2 लाख की चोरी ,रामचंद्र शर्मा के घर से लगभग 30000 की चोरी ,नीरू विश्वकर्मा के गाड़ी से बैटरी की चोरी ,शिवकुमार सिंह के घर से लगभग 32000 नगदी सोना ,चांदी के गहना की सहीत लगभग डेढ लाख की चोरी इस संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं यहां होती है आज से कुछ दिन पूर्व लगभग सात घरो को चोरों ने निशाना बनाया था उसे समय भी बड़ी चोरी हुई थी जिसका उद्वेदन नहीं हो पाया जिस कारण चोरों का मनोबल काफी ऊंचा है इसलिए यहां पर आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर निकालते रहते हैं इस चोरी की सूचना पुलिस को दिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
