धनबाद । शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि एक्सरे कराने के लिए किसी भी मरीज को रुपए की भुगतान करने की जरूरत नही है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि एक्स-रे के लिए सभी मरीजों से 230 रुपए की राशि ली जा रही है। जिसके कारण मरीजों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा था कि कोई भी मरीज प्राइवेट क्लिनिक से एक्सरे करा सकता है। जिसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। परंतु जमीनी हकीकत यह है कि SNMMCH में अवस्थित एक्सरे सेन्टर के द्वारा मरीजों से राशि लिया जा रहा है।
