जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर चरमपंथी हमला हुआ है. अधिकारियों के अनुसार पर्यटकों पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि हमले के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया बड़ा हमला बताया है. इस चरमपंथी हमले में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले में मौत के आंकड़े को लेकर गृह विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आधिकारिक बयान सामने आने के बाद ही कितने पर्यटकों की मौत हुई है, इसका सही आंकड़ा और पुष्टि हो पाएगा.
