धनबाद । पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानूसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम, धनबाद के मार्गदर्शन में प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर -9162608645 के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतू एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं चिरकुण्डा थाना (कुमारधुबी ओ०पी०) अन्तर्गत ग्राम बरडंगााल में छापामारी किया गया है। जहाँ पर छापामारी के क्रम में साइबर अपराधी जिसका नाम जीतु रबिदास उम्र करीब 26 वर्ष, पे० स्व० सुशील रविदास, सा०- बरडंगाल, पंचमहली थाना चिरकुण्डा (कुमारधुबी ओ०पी०) जिला धनबाद को साइबर ठगी में प्रयोग में लाये गये प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर -9162608645 लगा हुआ मोबाईल के साथ पकडा गया। इनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि ये अपने आप को एक्सिस बैंक का एम्पलॉय बताकर के०वाई०सी० अपडेट करने के नाम पर ठगी करने का काम करते है, प्रतिबिम्ब पोर्टल पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर- 9162608645, 6200016697 तथा 9835735354 प्रा० अभि० जीतु रबिदास पे० स्व० सुशील रविदास के पास से बरामद किया गया है। बरामद सीम के विरूद्ध NCRP PORTAL पर साइबर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है। जिसका Ack no- क्रमशः 30504250023660, 23103250046667 तथा 2310325004667 है, जिसमें इनके द्वारा 49980/- रूपये तथा 37873/- रूपये पीडित से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इनके पास से जप्त सामानों की विवरणी निम्न प्रकार है:-जप्त सामानों की विवरणी
(01) मोबाईल-03
(02) सीम 05 (03 प्रतिविम्ब प्लॉटेड सिम)
गिरफ्तारी
जीतु रबिदास उम्र करीब 26 वर्ष, पे० स्व० सुशील रविदास, सा०- बरडंगाल, पंचमहली थाना चिरकुण्डा (कुमारधुबी ओ०पी०) जिला धनबाद
छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नामः-
- पु०नि० रंजीत कुमार
- पु०नि० विष्णु कुमार गोस्वामी
- स०अ०नि० मेरी प्रफुलित लकडा
- आ0-219 मोती रविदास, आरक्षी 1250 दिपक कुमार पासवान, आरक्षी – 607 अशोक सोरेन एवं चालक आरक्षी 1192 विजय कुमार सभी साइबर थाना।
- कुमारधुबी ओ०पी०, सशस्त्र बल।
