राम अवतार स्वर्णकार

हजारीबाग । मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई ।मामला मंगलवार को हजारीबाग के इचाक सिझुआ गांव में घटी । मृतक युवक की पहचान सल्फरनी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार ( 38 ) वर्ष के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैनेजर चार दिनों के पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था । इसी दौरान अपराधियों ने मैनेजर से पैसा लूटने का प्रयास किया, जिसका मैनेजर ने विरोध किया, जिसके बाद ल अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी । मैनेजर को एक गोली लगी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है । वही अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं । मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गई है । वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *