निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शनिवार को साईबर थाना का निरीक्षण करने एस पी डॉ० एहतेशाम वकारिब पहुँचे। जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के क्रम में थाने में लंबित मामलों की समीक्षा की गई. साइबर अपराध मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दिया गया। इस दौरान थाने की साफ सफाई अभिलेखों के रख-रखाव, केस डायरी, जेल से जमानत पर बाहर आए हुए पर निगरानी/थाना हाजरी, निगरानी के तहत आरोप पत्र दाखिल दोषी का डोजियर आदि पर जोर दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कंप्युटर एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिती का भी अवलोकन किया. वर्तमान समय में ईटरनेट एवं डिजिटल माध्यमों से बढ़ते साइबर अपराध को रोकने एवं जागरूकता अभियान चलाने, स्कूल, कॉलेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला चलाने का निर्देश दिया गया।

एस पी ने साइबर पुलिस को निर्देश दिया कि जो भी साइबर अपराधी जमानत पर छूट कर बाहर निकलते हैं उनकी बेहतर ढंग से निगरानी करें और उनकी हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखें, उन्होंने साइबर पुलिस को अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर सहित साईबर अपराध थाना में पदस्थापित सभी पुलिस निरीक्षक, अनुसंधानकर्ता मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *