अजय कुमार जीतू
कतरास । संयुक्त मोर्चा का हिल टापहाइ राइज कम्पनी 22/12,का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तथा चक्का जाम कार्यक्रम सफल रहा।जिसमें हिंदी डिनोबली स्कुल के समीप सैकड़ों की तादात में महिला व पुरुष जमा हुए । वहां से जुलुस रुप में कम्पनी के कार्य स्थल पर पहुंचे और करीब दो घंटे कम्पनी का कार्य ठप रहा उसके बाद कम्पनी के साइड इन्चार्ज, जितेन्द्र सिंह के मध्यस्थता से संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों श्री अशोक लाल, अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पल्टु और सैय्या आलम से कौशल पाण्डेय से दूरभाष पर वार्ता हुई ।
जिसमें 15 दिनो के अन्दर संयुक्त मोर्चा की मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला और धारना प्रर्दशन तथा बन्दी को समाप्त कर दिया गया । जिसमें मुख्य रुप से जोगता, सिजुआ, 06/10,22/12, बस्ती के नागरिक गण उपस्थित थें, मौके पर समाज सेवी मुकेश गुप्ता, निर्मल कुमार समशेर आलम,मन्नु महतो,सैय्या आलम,श्रीधर पाण्डेय, मुसर्त खातुन,रिता देवी, गायत्री देवी,सकीला देवी,रिन्की देवी,अकसीया देवी,महेश साव, असगर मियां, हसीब खान, भोला पासवान, संतोष पासवान,
अजीज अन्सारी, इबरारअसरफ, ,आशीष सरकार,मोइन खान,फुलेस्वर तुरी,दिपक, सोनी अक्षय कुमार चौधरी, रामपर्रीत भर,हबिब, बिहारी लाल साह,दिवाकर राजभर, मोइन खान, विकास कुमार,करीम मियां, संजय वर्मा,कुन्ती देवी, सरोजिनी देवी,भगवतीया देवी,तिलक देवी,सफीना खातुन,भादुपासवन, सब्बीर, मनोज रजवार,आशा देवी,गिता देवी,किरण देवी,कोसीया बिबि, तेतरी बिबि,सैरुन बिबि, सकीना बिबि, शिवनारायण तुरी , निलम देवी अन्य लोग उपस्थित थे।