अजय कुमार जीतू
कतरास । मंगलवार को टुंडी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले निचितपुर टाऊनशिप, वेस्ट मोदीदिह,जिरो सीम 02 नम्बर, चन्दौरपहाडी,पीएसटी,पांडेयडीह,खास सिजुआ,मोदीदिह कोलियरी के श्याम बाजार आदि क्षेत्रो मे पानी और विजली की समस्या को लेकर महाप्रबंधको को टुंडी विधायक सह सचेतक झारखंड सरकार श्री मथुरा प्रसाद ने आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उनके साथ मुख्य रूप से वार्ड 04 के पार्षद छोटू सिंह,अशोक निषाद, मनोज निषाद,बसंत महतो,कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे।