निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के द्वारा मंगलवार को बेना गांव में दो दिवसीय विशेष शिविर लगाकर गांव के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का प्रण लिया है। वही बेना गांव में सफाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जो वहां पर उपस्थित स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी गांव के गली मोहल्ले में साफ सफाई करते हुए गांव के सड़क, नलकूप एवं नाली में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए लोगों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित किया गया। वही मौके पर उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने सभी ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा कि सफाई के द्वारा अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं। इस पर भी कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा गांव के महिलाओं को कहा गया क्योंकि महिलाएं अगर जागरूक होती हैं तो वह घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक कर सकती है। इसीलिए हमें अपने घर के आसपास साफ सफाई रखना अति आवश्यकता है। यदि साफ सफाई नहीं रखते हैं तो फलेरिया नामक बीमारी हम सबों को संक्रमित कर सकती है। सरकार कई तरह के शिविर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और हम सबों को जागरूक होना अति आवश्यकता है। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
