कुमार अजय
कतरास । सोनारडीह के लड़कों द्वारा शिवरात्री का चंदा काटने के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से मौत और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया, मगर ग्रामीणों पीछा कर महुदा थाना अंतर्गत गाड़ी संख्या आरजे 26 आरए – 7549 को पकड़ा है। मृतक के परिजनों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है । जिससे NH 32 पूर्ण रूप से जाम हो चुकी है। दीपक यादव 19 वर्षीय सोनारडीह का निवासी है। घटनास्थल पर परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर सोनारडीह OP पुलिस दल बल के साथ पहुंच चुके हैं और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है
