निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के द्वारा 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक बेना गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी को लेकर सोमवार को जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में शिविर का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सिद्ध कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा शामिल हुए। जामताड़ा महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई एवं स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें महाविद्यालय के मुख्य गेट से कार्यक्रम स्थल तक सम्मानित कर लाया गया। वही विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कौशल, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई एवं इकाई 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रीति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम का संचालन डॉ राम स्नेही राम ने किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने मुख्य अतिथि डॉ धनंजय मिश्रा को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने धनंजय मिश्रा की उपस्थिति पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इनकी उपस्थित से कार्यक्रम प्राधिकारी एवं स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को प्रेषित किए हैं आगे भी विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन अवश्य ही उनके हाथों हो उनका सहयोग हमेशा हमें प्राप्त होता रहे। वही डॉ धनंजय मिश्रा के द्वारा भी प्राचार्य प्रो कौशल को धन्यवाद दिया गया और कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक सेविकाओं को कार्य के लिए प्रेरित एवं शुभकामनाएं दी गई इसके अलावे कार्यशाला में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना किस प्रकार हमें समाज से जोड़ता है और आने वाले समय में यह हमारी पढ़ाई के लिए भी एक आवश्यक अंग बन सकता है क्योंकि नई शिक्षा नीति में हम नई शिक्षा नीति में हम विभिन्न विषयों का अध्ययन करते हैं। जिसमें कल के साथ संके आदि का संयोजन या समन्वय होता है ऐसे में हम जितना अधिक समाज से जुड़ेंगे वह हमें पढ़ाई में भी आगे प्रेरित करेगा और सहायता प्रदान करेगा। इसीलिए राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे सर्वांगीण विकास के लिए एक अच्छा माध्यम है और इसके द्वारा हम अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर ला सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिजवान के द्वारा किया गया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ एस एन बंदोपाध्याय, डॉ प्रीति, डॉ अनिकिता वर्मा, प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रो रेशमा टोपो सहित महाविद्यालय के कर्मी समीर झा, तापस कुमार चौबे,अंजू मुर्मू,बोला दास,मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *