सिंदरी । प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे सिंदरी की 55 वर्षीय महिला मुन्नी देवी, उनके पुत्र अमित कुमार (22) और पति डॉ महेश राय की कैमूर जिला के कुदरा थानान्तर्गत चिलाबिली गाँव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इसी वाहन में सवार रोहडाबांध स्थित आर के वन 5 के रहने वाले सुभाष मुखी और उनकी पत्नी सूची देवी घायल हैं। चालक मो कौशल, लखीसराय के रहनेवाले सुधा देवी और सोनी कुमारी भी इस घटना में शामिल हैं। उनलोगों का कुद्रा अस्पताल में ईलाज के बाद गंभीर हालत में पी एम सी एच पटना भेजा जा रहा है। इस आशय की सूचना देते हुए सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक डाॅ महेश राय जमुई के रहने वाले थे और सिंदरी में उनका ससुराल था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी शाखा के सेवानिवृत्त गार्ड स्व रमनी मोहन प्रसाद डाॅ महेश राय के स्वसुर थे। जबकि मृतक मुन्नी देवी डाॅ महेश राय की पत्नी और मृतक अमित महेश राय का पुत्र था। इस सड़क दुर्घटना में रविवार की सुबह चालक मो कौशल को नींद लगने के कारण स्कार्पियो ने खड़ी स्टेशनरी ट्रक में सीधे टक्कर मारी और उसका कचूमर निकल गया है। महेश राय सपरिवार कुंभ स्नान के लिए स्कार्पियो जमुई से लेकर सिंदरी आए थे।
