झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला आशा आईटीआई के समीप तेज रफ्तार बाईक सवार असंतुलित होकर सड़क किनारे एक दिवाल मे जोरदर टक्कर मार दिया । जिसपर सवार लगभग 16 वर्षीय मंगल पासी की मौत हो गई।जबकि बाइक के पीछे बैठे विकास बाउरी बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन- फानन मे स्थानीय लोगों ने मंगल को एसएनएमएमसीएच ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों झरिया के आशा बिहार नई दुनिया के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पाकर झरिया थाना गश्ती दल मौके पर पहुंची बाइक को जब्त कर लिया।बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार धनबाद से अपने घर झरिया जा रहा था।तभी यह घटना घटी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस बाइक के आगे एक दूसरा बाइक जा रहा था।अचानक आगे चल रहे बाइक सवार का टोपी उड़कर सड़क पर आ गिरा।सड़क पर गिरे टोपी को बचाने के चक्कर मे पिछे चल रहे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ढलते हुए दिवार मे जा टकराया।घटना की सूचना पाकर स्वजन घटनास्थल पहुंचे।वहीं मंगल की मौत की खबर पाते ही उसके आवास नई दुनिया मे कोहराम मच गया।परिवार वालों के चिख पुकार से पूरा क्षेत्र मातम पसर गया।विधवा मां अमावस्या देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।वह रोते रोते बार बार बेहोश हो जा रही थी।उसके मुंह से बस यही निकल रहा था कि कोई मेरे बेटे को वापस ला दो।परिवार के करूणा कंद्रण से वहां मौजूद लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।मृतक मंगल पासी तीन भाई है।मंगल सबसे छोटा था। वहीं बड़े भाई का नाम गोरका पासी, मंझले भाई का नाम सूरज पासी है।मृतक की मां और भाई मजदूरी कर जीवन यापन करते है।
