जिले के 5500 युवाओं को रोजगार से जोड़ने लक्ष्य

प्रतिनिधि
इचाक । प्रखंड के एनएच 33 इचाक मोड़ स्थित न्यू पल्स स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में टोटल सॉल्यूशन पब्लिक सर्विस के तहत युवाओं को रोजगार मिलना प्रारंभ हो चुका है। सोमवार को हॉस्पिटल परिसर में रोजगार कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कंपनी की चेयरपर्सन मां अन्नपूर्णा देवी ने नारियल फोड़कर और फीता काट कर किया। तत्पश्चात तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कंपनी ने अफसाना खातून को एरिया मैनेजर, बैजनाथ रजक को ब्लॉक कॉर्डिनेटर और विकास कुमार को सर्वेयर के पद पर मनोनित किया। कंपनी के डायरेक्टर अंकित राज भारद्वाज ने कहा कि न्यू पल्स स्पेशियलिटी हॉस्पिटल टोटल सर्विस सॉल्यूशन के तहत हजारीबाग के 5500 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। हमारे यहां सर्वेयर, एडमिशन इंचार्ज, इंश्योरेंस इंचार्ज, एरिया मैनेजर ब्लॉक इंचार्ज, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, समेत 20 से अधिक पदों पर न्यूनतम आठवीं पास की अहर्ता रखने वाले और अधिकतम 30 वर्ष उम्र तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी www.tspsind.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत राज भारद्वाज, डॉ. सूर्या कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *