धनबाद । 27 जनवरी दिन सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा झरिया नगर की बैठक धनबाद जिला उपाध्यक्ष कालीचरण महतो जी के झामुमो कार्यालय में हुई, बैठक की अध्यक्षता झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक जी किए जिसका संचालन सोहन महतो जी ने किए 4 फरवरी स्थापना दिवस कार्यक्रम के झरिया नगर के प्रभारी बनाए गए कालीचरण महतो जी , हराधन रजवार जी, बंटी सिंह जी, किशोर मुर्मू जी , आशीष सिंहा जी उपस्थित हुए । सभी ने 4 फरवरी सफल बनाने के अपने-अपने राय रखें जिसमें मुख्य रूप से उपस्थिति सपन बनर्जी जी, महानगर संयुक्त सचिव शिवकुमार यादव जी, आरके प्रसाद, शुभम वर्मा , शेख जाहिद, दिलीप महतो , कुलदीप महतो , अफरोज शेख, भारत रजवार, शकील अंसारी, तरुण महतो, कोसर जहां, सजा दी खातून, पार्वती देवी सुमित्रा देवी , हसन जी, जावेद गादी जी , मासूम जी दिलीप जी, साहब अन्य लोगों उपस्थित थे
