धनबाद । जिले में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी तथा अन्य मद में रकम वसूले जाने के खिलाफ अभिभावकों ने मंगलवार को उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद अभिभावकों ने बताया कि डीएवी स्कूल कोयला नगर के फीस बढ़ोतरी निर्णय पर विरोध जताया।
मौके पर अभिभावकों ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद सरकार के द्वारा जारी निर्देश का कई निजी स्कूल उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तो वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई है। वहीं निजी स्कूल मनमाने तरीके से इस्टैब्लिशमेंट चार्ज चुकाने का दबाव बनाने के साथ-साथ फीस बढ़ोतरी कर रही है। जिसे भुगतान करने में कई अभिभावक असमर्थ है। इस मामले में सरकार को पहल करते हुए ऐसे निजी स्कूलों पर अंकुश लगाना चाहिए। जिससे कि सरकार के आदेश का उल्लंघन ना हो और अभिभावक को परेशानी से बचाया जा सके।