झरिया । शनिवार की सुबह झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर गोलीबारी की घटना हुई ।हालांकि घटना में कोई हताहत नही हुआ है । घटना के बाद सूचना मिलते हैं विधायक रागिनी सिंह अपने कार्यालय पहुंची और झरिया थाना में मामले की जानकारी दी । इसके बाद झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई । वहीं शनिवार को विधायक रागिनी सिंह ने झरिया थाने में लिखित शिकायत की है दिए गए शिकायत को हूबहू दिखाया जा रहा है । रागिनी सिंह ने कहा कि शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे मुझे कतरास मोड़, झरिया स्थित मेरे कार्यालय में आने का कार्यक्रम था । जिसकी सूचना बहुत सारे लोगों को थी परन्तु ठंड के वजह से मुझे घर से निकलने में विलम्ब हो गया । तब तक समय लगभग सुबह 8 बजे मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मेरे कार्यालय में दो अपराधी आये थे जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में रूमाल से ढका हुआ पिस्तोल था। कुछ देर इधर – उधर देखे उसके बाद कार्यालय से बाहर निकल गये बाहर निकलते हीं फायरिंग करने लगे जिससे मेरे मुख्य कार्यालय के सामने सड़क की दुसरी तरफ स्थित एक कमरे की पुराने कार्यालय के दरवाजे पर गोली चलाया गया है, जिसका निशान है। घटना के उपरान्त मैं अपने कार्यालय पहुँची और सी०सी०टी०वी० फुटेज देखा तो पहचाना कि एक व्यक्ति शशि सिंह, पिता रामधीर सिंह, सा० इन्डोरी (पृथ्विी मेंशन), थाना-सरायढेला जिला धनबाद जो हत्या के आरोप में 14 वर्षों से कानून के नजर में फरार हैं और सरकार द्वारा उसपर इनाम घोषित है एवं दुसरा व्यक्ति नवीन सिंह उर्फ रतीश सिंह, पिता-स्व० प्रभुनाथ सिंह, सा०-गोरखपुरी कैम्प, बोर्रागढ़ ओ०पी०, जिला-धनबाद के थे। पूर्व में कई बार पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व विधायक के परिजन एकलब्य सिंह पिता स्व० राजनारायण सिंह, सा०-रघुकूल, थाना-सरायढेला, जिला-धनबाद एवं हर्ष सिंह, पिता-स्व० संजय सिंह, सा०-धैया, थाना-बरवाअड्डा, जिला-धनबाद ने मेरी हत्या की साजीश करते रहे हैं । आज की घटना में एकलब्य सिंह एवं हर्ष सिंह ने ही साजीशन मेरी हत्या कराने की मंशा से शशि सिंह जैसे अपराधी को मेरे कार्यालय में भेजा।

यह आरोप बेबुनियाद है, रतीश सिंह,,,,,,,
शनिवार को हुई गोली चालान की घटना को लेकर रतीश सिंह का कहना है कि हम लोग मजदूर किस्म के लोग हैं, कमा कर खाने वाले लोग हैं, मैं पूर्व मेयर के यहां काम करता हूँ । हमे आज शाम में मीडिया कर्मियों से जानकारी मिली कि गोली चालान की घटना में हमारा नाम आया है । जो सरासर गलत है, यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है । हमें इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, हमे बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *