कुमार अजय
मजदूरों की शोषण व दोहन बंद करे : निताई
धनबाद । शनिवार को तेतुलमारी दुर्गा मंदिर ग्राउंड में असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक कॉमरेड पवन महतो व मुख्य अथिति असंगठित मजदूर मोर्चा के महामंत्री निताई महतो की अध्यक्षता में हुई, नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा की कतरास कमिटी द्वारा रैयत, विस्थापित व मजदूर समस्या को निदान करने के लिये संघर्ष करने की बात कही,केंद्रीय महामंत्री निताय महतो ने कहा कि आज पूरे कोयलांचल में वृहद पैमाने पर असंगठित मजदूरों का शोषण दोहन हो रहा है l असंगठित मजदूरों की संख्या बढ़ रहा है कोलियरी अब निजी हाथों में जा रहा है।एरिया चार का कमेटी की विस्तार हुई । जिसमें अशोक यादव को कतरास क्षेत्र का अध्यक्ष , सुनील कुमार चौहान उपाध्यक्ष,
पंकज कुमार सचिव प्रिंस सिंह,
सह सचिव अधिक कुमार यादव,
कोषाध्यक्ष कारू यादव, मोहन चौहान,
प्रमोद वर्मा, दीपू भगत, ललन यादव, बासुकीनाथ सोनार, टिंकू शर्मा, बिगन वर्मा, विष्णु साह, संगठन सचिव सौरभ सिंह, राजेश यादव, पंकज भुइयां, मोहन महतो, सुरेश दास, रवि भुईया, पप्पू यादव, दीपक चौहान, शत्रुघ्न चौहान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।