धनबाद । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मला स्कूल के समीप NH-19 जीटी रोड के अवैध कट पर बड़ी घटना घटी है। कट को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर जा रही कंटेनर संख्या यूपी 14 पीटी – 0967 की पहियों के चपेट में आ गया। जिसमे एक कि मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों कोइलाज के लिए SNMMCH भेजा गया है। जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक है। मौके पर पहुंची स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। बता दें कि NHAI के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आये दिन वहां घटना घटती रहती है लेकिन उन्हें कोई फर्क नही पड़ता।