धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकुरिया छठ तालाब के समीप शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हौंडा कंपनी के नकली सामान जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने शुक्रवार को डीएसपी एंड आर्डर के आदेश पर बैंक मोड़ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। बताते चले कि उक्त युवक ने कुछ दिनों पहले डीएसपी लॉ एंड आर्डर को नकली सामना के बारे में लिखित आवेदन दिया था। जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक मोड़ पुलिस ने गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में हौंडा कंपनी का नकली सामना बरामद किया है।