निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । चित्तरंजन रेलनगरी के महाप्रबंधक कार्यालय समीप गेट मीटिंग कर चिरेका महाप्रबंधक को मेमोरेन्डम सौंपा गया। सीटू समर्थित लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि गुप्त बैलेट के माध्यम से चुनाव कराने के लिए चिरेका प्रशासन साधुवाद के पात्र हैं। चुनाव मैं चिरेका के कर्मचारियों ने ना सिर्फ बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया।बल्कि,अपार बहुमत से लेबर यूनियन को जीता कर हम पर जो विश्वास जताया है,हमसब उनके आभारी हैं।इस अपार सफलता के बाद हमसब पहली गेट मीटिंग में एकबार फिर से ओपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशननीति को चालू करवाने के लिए हमारी लगातार आन्दोलन को आगे भी जारी रखेंगे। वहीं,यूनियन के सांगठनिक सचिव स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने भारतीय रेल के निजीकरण किये जाने का कड़ा विरोध किया।वहीं,लेबर यूनियन के अध्यक्ष आरएस चौहान ने डानकुनी समेत चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के स्टील फाउण्ड्री में स्थानीय युवाओं को मौका देने की मांग की गई।उन्होंने इस बात की भी चर्चा की कि1974 के रेल हड़ताल से खुद को दरकिनार कर एनएफआईआर ने भारतीय रेल के समस्त रेलकर्मियो के साथ गद्दारी की है जिसका खामियाजा वो भुगत चुका है। तदोपरान्त,लेबर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने चिरेका के उप महाप्रबंधक को मेमोरेन्डम सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *