निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जामताड़ा जिले में तीन स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदर थाना के जे बी सी प्लस टू विद्यालय, नारायणपुर पबिया प्रशिक्षण विधालय और नाला पुलिस अनुमंडल के राजकिस प्लस टू विद्यालय नाला में शिविर का आयोजन किया गया। सदर थाना के जे बी सी प्लस टू विद्यायल में आई जी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहाँ प्रशिक्षु आई पी एस राघवेन्द्र शर्मा, पुलिस मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, वहीं नाला में एस डी पी ओ नाला, नारायणपुर में विकास आनंद लागुरी ने लोगों का शिकायत सुन कर विधिसम्मत निवारण किये। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। शिविर में अपनी अपनी शिकायत तो लेकर लोग पहुंचे हुए थे। सबसे ज्यादा मामला जमीन विवाद का मामला आया हुआ था। सभी आवेदन का समाधान किया जा रहा था। और लोग अधिकारियों से फरियाद कर रहे थे। हालांकि लोगों का कहना यह अभी था कि यह एक अच्छी पहल है इस महीना में दो बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे लोगों और पुलिस की नजदीकियां बढ़ेगी और लोगों का समस्या ऑन द स्पॉट समाधान होगा।
मौके पर आई जी शैलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की जा रही है उसी आलोक में जामताड़ा जिला में तीन स्थानों में शिविर लगाया गया है, जहाँ सभी तरह की शिकायत की आवेदन लोगों से ली जा रही है, शिकायत के अनुसार संबंधित विभाग व अधिकारियों को आवेदन उपलब्ध करा कर निवारण की जाती है। आज जामताड़ा में 52, नारायणपुर में 23 और नाला से 22 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिसकी शिकायतें का निवारण के लिए पुलिस व प्रशासन स्तर से की गई है, कुछ मामले बच गए हैं उसका निवारण संबंधित अधिकारियो के द्वारा कर दी जायेगी।