धनबाद । मैथन डैम में डूबे धनबाद के तीनों छात्रों का शव गुरुवार को स्थानीय गोताखोर एवं नाविकों की मदद से बरामद हो गया। नया बाजार, धनबाद निवासी युवराज सिंह (16) का शव 9.50 बजे और बरमसिया, धनबाद निवासी जैद हुसैन (16) का शव 10.10 बजे स्थानीय गोताखोरों एवं नाविकों ने शव को बरामद करने सफलता प्राप्त की। जबकि नया बाजार, धनबाद निवासी नायाब गद्दी (15) का शव गोताखोरों व नाविकों के अथक प्रयासों से दोपहर करीब 2.15 बजे बरामद की जा सकी। मैथन पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। हालांकि नायाब गदी के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से पोस्टमार्टम नहीं कराने की आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को पालन करना आवश्यक बताया। वहीं छात्रों का शव बरामद होने तक एग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मराण्डी एवं मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन परिजनों के साथ मौके पर कैम्प किये हुए रहे। बता दें कि बुधवार को धनबाद से घूमने आए दसवीं के तीन छात्र नहाने के दौरान मैथन डैम में डूब गये थे। यह हादसा डैम के नीचे तीन टावर के पास दोपहर तीन से चार बजे के आसपास हुआ था। घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रात में ही धनबाद से मैथन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इसके बाद मैथन पुलिस ने डैम में डूबे छात्रों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात दस बजे तक डूबे छात्रों को डैम से नहीं निकाला जा सका। गुरुवार को सुबह से पुनः छात्रों के शव की खोजबीन शुरू हुआ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद के जीजीपीएस स्कूल दसवीं कक्षा का छह दोस्तों का ग्रुप बुधवार के दोपहर लगभग तीन बजे मैथन डैम घूमने आया था। इस दौरान सभी दोस्त डैम के नीचे तीन टावर की समीप नहाने के लिए सभी उतरे। इसी दौरान एक-एक करके तीन छात्र डूब गए, जबकि तीन छात्र बच गए और वे सभी डर कर मैथन में बिना किसी को बताये वापस धनबाद घर चले गए। डूबे छात्र वापस घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने दोस्तों से पूछताछ की। पहले तो डर से तीनों ने कुछ नहीं बताया। लेकिन बाद में दबाव डाला गया, तो एक युवक ने पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि वे लोग मैथन डैम घूमने गए थे। नहाने के दौरान शाम करीब चार बजे नायाब गदी (15), जैद हुसैन (16) एवं युवराज सिंह (16) डूब गए। तब जाकर धनबाद से परिजन मैथन डैम पहुंचे।