झरिया । लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर पहली बार वोट करने वाले युवा काफी उत्साहित थे । चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन कर इन्होंने अपने अधिकारों का उपयोग किया और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मतदान केंद्र पर पहली बार झरिया विधानसभा में वोट डालने पहुंची 20 वर्षीय कलश सोनकर ने बताया कि मतदान करना उनका पहला अनुभव था। युवाओं का कहना था कि उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से मतदान के महत्व के बारे में सुना था, लेकिन आज 20 नवंबर को वोट देने के बाद महसूस हुआ कि एक वोट कितना अहम है। सभी ने कहा कि अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। भविष्य में भी वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे। कलश ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है।