धनबाद । सोमवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल, 24 परगना निवासी सुरजीत पोद्दार नामक एक आदतन नशाखुरान को धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 के कालका छोर से पकड़ा गया । उक्त सूचना के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद, रिजर्व कंपनी धनबाद तथा राजकीय रेल थाना, धनबाद के अधिकारी व स्टाफ समय करीब 21:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 02 के कालका छोर पर स्थित दिव्यांग शौचालय के पास पहुंचे तो देखे कि मुखबिर द्वारा इंगित व्यक्ति वहाँ बने रेलवे के सीमेंट के सीट पर बैठा हुआ है। उक्त व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन पोद्दार, उम्र-51 वर्ष, पिता-स्व० कुमुद पोद्दार, ग्राम-घासीयारा मेघनाथ बटतला, थाना-सोनारपुर, जिला-दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) बताया। उक्त मामला NDPS Act की होने की संभावना को देखते हुए वरीय अधिकारी को घटना की सुचना समय 22:00 बजे दी गई।

उक्त सुचना पर जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता, Dy.SRP रेल धनबाद महोदय दिनांक 22/10/2024 को समय करीब 00:30 बजे पहुंचे तथा उनके द्वारा NDPS Act की धारा 50 के तहत व्यक्तिगत तलाशी हेतु नोटिस दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से उसके आसमानी रंग के पिट्ठू बैग के आगे वाले चैन को खुलवाकर चेक किया गया तो 12 पत्ता में कुल 120 अदद LOPEZ MD 2 (कम्पोजिशन-Lorazepam) नामक टैबलेट तथा दो सफेद कागज के पुड़ियों में कुल 58 अदद उपरोक्त गोलियां, अर्थात कुल 178 गोलियां पाया गया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से बरामद Psychotropic Substances Lorazepam के बारे में पक्ष रखने हेतु NDPS Act की धारा 67 के तहत नोटिस दिया गया, तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर से पुर्जा पर उक्त औषधी लिखवा लेता हूं तथा कोलकाता में किसी मेडिकल दुकान से उक्त औषधी लेकर जहारखुरनी मे इस्तेमाल करता हूं। आज दिनांक 21/10/24 को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस में किसी अकेले यात्री को शिकार बनाने के लिए तथा उसके साथ जहरखुरानी कर उसका सामान चोरी करने के लिए धनबाद स्टेशन आया था। मैं धनबाद से मुगलसराय के मध्य वर्ष 2018 से 30-35 बार जहरखुरानी की घटना को अंजाम दे चुका हूं तथा इसी काम के कारण कई बार जेल भी गया हूं। तत्पश्चात विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुल 178 गोलियां को उपस्थित गवाहों के समक्ष उप-निरीक्षक कुन्दन कुमार के द्वारा Dy. SRP रेल धनबाद महोदय के समक्ष समय करीब 02:00 बजे नियमानुसार जब्त किया गया तथा सील कर नमूना सील तैयार किया गया। Ministry of finance (Department of Revenue) Notification no. S.O. 1055 (E) Dated the 19th October 2001 Sl. No. 210 LORAZEPAM के तहत उक्त औषधी Psychotropic Substances है। लिहाजा संज्ञेय अपराध होने के कारण सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन पोद्दार, पता-उपरोक्त को समय करीब 04:00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह के द्वारा लिखित शिकायत पत्र के आधार पर GRPS/DHN में कांड संख्या 185/24 दिनांक 22/10/24 U/S 8/22(a) NDPS Act दर्ज किया गया तथा अनुसंधान का भार SI राधा कुमारी को दिया गया।
महाशय, RPF/DDU से समन्वय करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में निम्नलिखित मामले दर्ज हैं-

  1. GRP/DDU Case No. 177/22 U/S 8/22 NDPS Act.
  2. GRP/DDU Case No. 351/19 U/S 8/22 NDPS Act.
  3. GRP/DDU Case No. 353/23 U/S 411/414 IPC.
  4. Sigra PS, Dist-Varanasi Case No. 571/19 U/S 328/304/379 IPC
    सिगरा थाना में उपरोक्त मामले के पंजीकरण के उपरांत पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु जहरखुरानी के कारण हो गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *