झरिया । बरारी बगडिगी में चल रहे शुशी आउटसोर्सिंग में कोयला चोरी में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गुटों में मारपीट एवं गोली चलने की घटना शनिवार की दोपहर घट गई।गोली चलने की घटना में आउटसोर्सिंग में कार्यरत शेरू अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गया।हलाकि शेरू के बाए पैर को छूते हुए गोली निकल गई जिससे वह घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से शेरू का इलाज नर्सिंग होम में कराया जा रहा है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना में आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई है।घटना की सूचना जोड़ापोखर पुलिस को दिया गया।पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है। थाना में बंटी खान ने कहा है कि वह दोपहर अपने दोस्त शेरू अंसारी, अनवर अंसारी, वशिम अकरम अंसारी के साथ बगडिगी फुटबॉल मैदान के सामुदायिक भवन में बैठे हुए थे।तभी हथियार से लैश होकर राजू अंसारी, मिंटू इराकी, अरमान अंसारी, तोशीक अंसारी, गोरका अपने पांच समर्थकों के साथ पहुँच गए और आउटसोर्सिंग का हितैषी कहते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने 20 हजार रंगदारी देने का मांग किया। नही देने की बात पर सभी उग्र हो गए। उनलोगों ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुन फायरिंग कर दिया। हालांकि हम सभी लोग वहाँ से जान बचाकर भाग निकले।सिर्फ शेरू के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि घटना स्थल से खोखा बरामद नही हुआ है आउटसोर्सिंग में ओबी डंपिंग को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।