निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सदर प्रखंड अंतर्गत पंजानिया पंचायत पुराना पाड़ा में मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत सोलर से चलने वाली मोटरपंप और पानी टंकी लगभग 6 माह से खराब पड़ा हुआ। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा पी एच डी विभाग को लिखित रूप से आवेदन दिया गया और विभाग से मांग की गई कि पीने का पानी की गांव काफी समस्या है इसे अभिलंब मरम्मत किया जाय। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना न पड़ें। इसके साथ ही दुर्गापूजा के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई। पीएचडी विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि दुर्गा पूजा के पहले ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण बार बार पी एच डी विभाग का चक्कर लगा रहें हैं। सोलर युक्त पानी टंकी की मरम्मती नही हुआ, जिसके कारण ग्रामीणों को पेजयल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-जल योजना के तहत बनाए गए सोलर टंकी खराब पड़ा हुआ है इसे ठीक करने के लिए ग्रामीण द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पीएचडी विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जामताड़ा उपायुक्त को ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार एवं चुनाव आयोग को दिया जाएगा। इस मौके पर लबेसर बास्की, सरस्वती मुर्मू, सोमरा मोहली, सुनील बासुदेब मिर्धा, संतोष मिर्धा, लक्ष्मण मिर्धा, अमित मिर्धा, तपन मिर्धा, विष्णु प्रसाद, अजय, अनवर अंसारी, मौसम अंसारी, अजीम अंसारी,।इलाही मियां, सिकंदर मोहाली, मुकद्दर मोहाली, लखविंदर मोहाली, जयदेव मोहाली, उर्मिला कुमारी, चंपा कुमारी,।कुंती कुमारी, देवंती देवी, कौशल्या देवी, गंगा देवी, सोनी देवी, सीमा देवी, मोहन मिर्धा, भागीरथ मिर्धा, कन्हाई मिर्धा, श्यामलाल मुर्मू, तेजेंद्र बास्की व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *