प्रतिनिधि
इचाक । नशा क़े सौदागरों क़े खिलाफ कार्रवाई करते हुए इचाक पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र क़े सूर्य मंदिर क़े पीछे श्मशान घाट क़े पास से अवैध मादक पदार्थ के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना क़े आधार पर सूर्य मंदिर के पीछे धड्डले से चल रहे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की सूचना पाकर गश्ती दल के निरीक्षण क्रम में एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया है। जिसकी पहचान पिंटू कुमार पिता नागेश्वर मेहता साकिन बरवां वर्तमान पता परासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर से ब्राउन शुगर, गांजा, तौलने का वेट मशीन, कैश धनराशि, नशीली दवा, मोबाइल, एटीएम पैन कार्ड, आधार कार्ड, बरामद किया है। वहीं कारोबार में शामिल युवक पिंटू को हिरासत में ले पूछताछ किया पूछताछ क़े क्रम में उसने क्षेत्र क़े विभिन्न एरिया में फैले नशा क़े सौदागरों का नाम बताया.

जिसपर इचाक थाना कांड संख्या 130/24 एनडीपीएस की धारा 50, 18,20,22 क़े तहत 12 नशा कारोबारियों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पिंटू कुमार मेहता और हिमांशु कुमार मेहता पिता नागेश्वर मेहता ग्राम बरवां, दीपक मेहता नर्सरी वाला पिता जयनारायण मेहता, ग्राम हदारी, राहुल कुमार मेहता पिता सकलदीप मेहता और दीपक कुमार मेहता पिता बंशी मेहता, ग्राम गुंजा, बिट्टू मेहता पिता त्रिलोकी मेहता, शिवनन्दन मेहता उर्फ़ रौनक मेहता पिता बीरेंद्र महतो और रौनी मेहता पिता नरेश मेहता, ग्राम चन्दवारा, शुभम कुमार पिता प्रकाश महतो, ग्राम जगड़ा, मो. सहजाद पिता रियासत अंसारी और नन्हकू पिता दिलावर अंसारी, ग्राम धवईया, सूरज गोप पिता अजय यादव, ग्राम कुटुमसुकरी का नाम शामिल है जिस पर जल्द ही पुलिसिया कार्यवाई की जाएगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा की नशा क़े सौदागरों क़े खिलाफ हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा. इचाक को नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने आगामी पर्व के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस टीम गठित कर अभियान चलाने की भी बात कही है। जिसमें स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवियों से सकारात्मक सोच के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग का अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *