निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज सोमवार 14 अक्टूबर को जिला अंतर्गत नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास समारोह प्रखंड परिसर नाला में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा रवीन्द्रनाथ महतो ने विभिन्न 100 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं नाला प्रखंड परिसर में आयोजित समारोह में अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा सह विधायक नाला रवीन्द्रनाथ महतो द्वारा नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 100 विकास योजनाओं का किया विधिवत शिलान्यास किया गया। वहीं इससे पूर्व माननीय अध्यक्ष एवं उपायुक्त के आगमन पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
जिसमें एनआरईपी के तहत 5.40 करोड़, भवन निर्माण विभाग के तहत 1 करोड़, आरडब्लूडी (पथ निर्माण) के तहत 48.50 करोड़, लघु सिंचाई के तहत 1 करोड़ एवं ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के तहत 15 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला, अंचल अधिकार नाला, कनीय अभियंता एवं अन्य मौजूद रहे।