झरिया । सोमवार को श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस दौरान झरिया के मारवाड़ी सम्मेलन सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सुबह 10 बजे श्री श्याम मंदिर से निकल कर पूरे झरिया नगर का भ्रमण करते हुए अग्रवाल धर्मशाला में समाप्त होगी । राजकुमार अग्रवाल जी ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज का जन्म भगवान राम के कुल में आज से 5149 वर्ष पहले अग्रोहा में हुआ था । उनकी शादी नाग कन्या से हुई थी जिनका नाम महारानी माधवी था । उन्होंने अपने राज्य में आने वाले सभी नागरिकों को एक रुपया और एक ईट, सभी नागरिकों से दिलवाते थे एवं राज्य की ओर से जमीन दे कर उन्हें आजीवन चलने की व्यवस्था की जाती थी । उन्होंने कहा था की तुम अपने अगल बगल रहने वालों की चिंता करो तुम्हे अपनी चिंता करने की जरुरत नहीं है ।
समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखो, माँ लक्ष्मी की कृपा तुम पर बनी रहेगी | आज उनके बताये मार्ग पर चल कर ही समाज के द्वारा स्कुल, कॉलेज, हॉस्पिटल, मंदिर, कुआँ एवं समाज हित में बडे – बडे आयोजन हो रहे है । वे उन्ही के बताये हुए मार्ग पर चल कर संभव हो रहे है । आज जो समाज वाद की बात करते है, उन्होंने समाजवाद अपने राज्य में लागु करवा कर के बताया है । आज अग्रवाल समाज में जो सम्पन्नता है वो भी उन्ही के आशीर्वाद से है। पूरे विश्व में उनकी बात आज भी होती है । समाज के अंतिम व्यक्ति का भी ख्याल रख कर उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए | उन्ही के जन्मदिवस के शुभअवसर पर दिनांक 17/10/24 दिन गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जो श्याम मंदिर से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी फिर, सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया है एवं संध्या 05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया है । साथ ही राजस्थानी जायके के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा । मौके पर मारवाडी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, विनोद मोदी, विनोद अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगढ़िया, महेश जालुका, दीपक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनूप लिल्हा आदि लोग मौजूद थे ।