रामावतार स्वर्णकार
इचाक । विजयदशमी क़े दिन जहाँ एक तरफ लोग दशहरा का उत्सव मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कारी माटी गांव में एक गरीब का मिट्टी का खपरेल घर धुँ धुँ कर जल रहा था. मामला थाना क्षेत्र क़े छोटकी कारी माटी का है. प्राप्त जानकारी क़े अनुसार छोटकी कारीमाटी गांव निवासी राजेश राम (पिता बुलाकी राम ) विजय दशमी क़े दिन अपने मूंगफली क़े खेत में काम कर रहे थे. परिवार क़े बाकी सदस्य भी राजेश राम क़े साथ ही खेत में काम कर रहे थे. शाम क़े लगभग 4 बजे किसी ने राजेश राम क़े घर से धुंवां उठते देखा और शोर मचाया. घर में आग लगने की खबर सुनते ही राजेश राम और उनके परिजन खेत का काम छोड़ भागते हुए घर पहुंचे. और आग की लपटे देख हैरान रह गए. घटना की खबर सुन ग्रामीण दौड़ पड़े जिसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने काफ़ी मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक काफ़ी देर हो चुकी थी.
राजेश राम ने बताया की आगलगी की घटना में एक दीवान पलंग, एक फ्रीज़, एलमीरा, दो मोबाइल, एक एलइडी टीवी, जेवर, कपडे, अनाज, आलू, गेहूं, चावल, और नगद 85000/- रुपये समेत लगभग 4लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं घर का छप्पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि अपने परिवार में लड़की कि शादी को लेकर धीरे धीरे दहेज़ का सामान इकठ्ठा किया जा रहा था. अभी तक आग लगने क़े कारणों का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि संभवतः शार्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है.