निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०, देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्य में पु०निः, चन्द्रमणि भारती, पु०अ०नि० प्रशांत कुमार, पु०अ०नि० मनीष कुमार गुप्ता, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटांड़ थानानार्गत ग्राम जगन्नाथपुर (टोला हुटुगटीङ) बंगाल में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए
(1) सलामत अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पिता अपील अंसारी
(2) सरीफ अंसारी, उम्र 40 वर्ष, पिता मुसा मियाँ दोनों ग्राम मुरलीपहाडी, बाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर को चार फर्जी मोबाईल, 7 सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 61/24 दिनांक 07.10.2024 धारा 111(2) (8)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(21/3/5) B.N.5 2023 866(B)(C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध शैली CREDIT/DEBIT CARD बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ANYDESK, TEAM VIEWER बाउनलोड करवाकर CREDIT/DEBIT CARD सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करना। इनलोगों का कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश है।