धनबाद । वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में IPF/CIB/DHN तथा IPF/RPF/Post/DHN के नेतृत्व में आज दिनांक 03/10/24 को ASI सुशील कुमार, आरक्षी श्रीभगवान ओझा तथा आरक्षी विकास सिंह, तीनों CIB/DHN तथा उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक कुन्दन कुमार तथा महिला आरक्षी प्रियम कुमारी, तीनों RPF/Post/DHN, स्टेशन गश्त के क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 01 के कालका छोर पर पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति तथा दो महिला संदिग्ध हालत में दिखाई दिए, जो RPF को देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में तीनों को पकड़ा गया. पूछने पर पुरुष ने अपना नाम (1)सन्नी राय, उम्र-21 वर्ष, तथा दोनों महिलाओं ने अपना नाम (2)हीना सिंह, उम्र-22 वर्ष, तथा (3)रानी राय, उम्र-23 वर्ष, तीनों के पिता-कालू राय, पता-जीदारु मौजा (सरकारी स्कूल के पास), थाना-कोटशिला, जिला-पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) बताया. महिला आरक्षी के द्वारा चेक करने पर हीना सिंह के कब्जे से एक पुराना काले रंग का OPPO A5 स्मार्टफोन लॉक हालत में (बिना सिम के), रानी राय के कब्जे से एक सिल्वर कलर का पुराना Realme C12 स्मार्टफोन बिना सिम के Emergency लिखा हुआ तथा सन्नी राय के कब्जे से एक पुराना गहरे नीले रंग का VIVO Y91i स्मार्टफोन, अनलॉक अवस्था में बरामद हुआ.
जिसके बारे में कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम तीनों भाई-बहन हैं. वर्तमान में हमलोग कोटशिला स्टेशन के पास रहते हैं तथा अपना जीवनयापन करने के लिए भीख मांगते हैं. अथवा रेलयात्री का सामान चोरी करते हैं. कल दिनांक 02/10/24 को रात्रि में हमलोग मौर्य एक्स्प्रेस से धनबाद आ गए तथा आज दिनांक 03/10/24 को सुबह में इन्टरसिटी एक्स्प्रेस से करीब 06:00 बजे गोमो स्टेशन पहुंचे लेकिन उक्त ट्रेनों में कोई सामान चोरी नहीं कर पाए. उसके बाद समय करीब 10:00 बजे हमलोग गया-आसनसोल लोकल ट्रेन में चढ़ गए तथा तेतुलमारी स्टेशन से धनबाद स्टेशन के बीच हम तीनों तीन अलग अलग यात्रियों का एक-एक मोबाईल चोरी कर लिए तथा तीनों का सिम को पिन के मदद से खोलकर फेंक दिए. हमलोग धनबाद स्टेशन पहुंचकर मोबाईल का खरीददार खोज रहे थे कि तभी आप साहब लोग दिखाई दिए. तीनों के द्वारा तीन रेलयात्रियों का कुल तीन मोबाईल चोरी करने की गलती को स्वीकार किया गया. तत्पश्चात सन्नी राय के कब्जे से बरामद अनलॉक मोबाईल का कॉल हिस्ट्री चेक करने पर उसमें “Roma” के नाम से सेव मोबाईल संख्या 7635036497 पर संपर्क किया गया तो कुमारी रोमा, उम्र-22 वर्ष, पिता-भवानी महतो, पता-बांधडीह, थाना-कतरास, जिला-धनबाद के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 03/10/24 को मैं तथा मेरी बुआ कुंती देवी, उम्र-35 वर्ष, पति-हरिप्रसाद महतो, पता-जितपुर, थाना-हरिहरपुर, जिला-धनबाद ट्रेन संख्या 13546 गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से गोमो से धनबाद आ रही थी. यात्रा के दौरान किसी के द्वारा मेरी बुआ का गहरे नीले रंग का VIVO स्मार्टफोन चोरी कर लिया गया है. तत्पश्चात तीनों के कब्जे से एक-एक, कुल तीन मोबाईल को उप-निरीक्षक कुन्दन कुमार के द्वारा जब्त किया गया तथा तीनों को गिरफ्तार किया गया. उक्त के संबंध में एक लिखित शिकायत-पत्र के साथ तीनों चोर और तीनों बरामद मोबाईल को राजकीय रेल थाना अग्रसारित किया गया| उपरोक्त शिकायत पत्र के आधार पर GRPS धनबाद कांड सं 136/24, दिनांक- 03/10/24, U/S 303(2), 317(5), 3(5) B.N.S. दर्ज़ किया गया. चोरित व बरामद तीनों मोबाईल का कुल अनुमानित मूल्य 60 हजार रुपये है .
