निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । 30 सितंबर को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के निवासियों के साथ अधिकारियों संग भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के संग पूरे कुष्ठ कॉलोनी का भ्रमण किया। वहीं कॉलोनी के निवासियों से उनका हाल चाल जाना एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं इस क्रम में उपायुक्त ने कॉलोनी के लोगों के बीच फल, ब्रेड, नाश्ता, पानी, बेडशीट आदि का वितरण किया, इसके अलावा छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई आदि वितरित किया। उपायुक्त ने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी देते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है, संकल्प लें कि अपने आस पास, अपने घरों एवं कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरुआत करें एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं।


वहीं उन्होंने सभी निवासियों से वोटर आईडी कार्ड के बारे में जानकारी, उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों का कार्ड बन चुका है, अगर किन्ही का नहीं बना है तो यहां विशेष कैम्प लगाकर सभी का कार्ड बना दिया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव या अन्य सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, यह आपका अधिकार है, वहीं उन्होंने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों से मताधिकार देने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा आप सबों के सम्मानपूर्वक जीवनयापन हेतु निःशुल्क 64 आवासों का निर्माण हेतु प्रक्रियाधीन है। वहीं इस दौरान उपायुक्त ने बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों एवं छोटे बच्चों के प्रति अपने स्नेह को प्रकट करते हुए उनसे बातचीत किया। वहीं बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा। उपायुक्त ने स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी आगमन से निवासियों में खुशी देखी गई, लोगों ने उपायुक्त के आने पर अपना आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, कमल गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *