निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिले में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए केंद्रीय शान्ति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित एस जी एस आई भवन में आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त कुमुद सहाय,एस पी एहतेशाम वकारीब के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य व दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव मौजूद थे। बैठक में सभी थाना स्तर पर गठित शंति समिति की संपन्न बैठक की कार्यवाही से संबंधित परिचर्चा, दुर्गा पूजा 2024 के अवसर पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई, दुर्गा पूजा पंडालों (लाईसेंसी गैर लाईसेंसी) का सत्यापन, दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं जुलूस मार्गो का भौतिक सत्यापन, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई, जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने की कार्रवाई, संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा, आपातकालीन योजना, बलों एवं दण्डाधिकारी की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति, शांति समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति, जिला में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन, दंगा रोधी वाहन, वाटर कैनन का टेस्टिंग, गृहरक्षकों को कॉल अप करने के संदर्भ में समीक्षा, लंबित वारन्ट/कुर्की का निष्पादन, अवैध मादक, शराब के विरूद्ध छापामार, डी0 जे0 व अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रयोग संबंधी नीति निर्धारण, सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था, जुलूस के दौरान चिकित्सा सुविधा, जुलूस का विडियोग्राफी/ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था, धार्मिक स्थलों के आस-पास सी०सी०टी०वी० का अधिष्ठापन,साम्प्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज काण्डों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के संबंध में चर्चा की गई।


बैठक में शान्ति समिति के सदस्यों के द्वारा उत्पन्न होने वाली समस्याओं और उसके निवारण के लिए प्रशासन के द्वारा क्या व्यवस्था है। इन सब बातों को प्रशासन के समक्ष रखे हैं। पूजा कमिटी के लोगों ने साफ सफाई, बिजली समस्या, पेयजल, भीड़भाड़ होने के कारण पुलिस बल, महिला पुलिस बल उपलब्ध कराने की आग्रह किया गया। जहां उपस्थित उपायुक्त और एस पी ने सभी को अस्वस्थ किये की सभी तरह की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वहीं मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने बिजली विभाग को आदेश दिया कि बिजली की समस्या उत्पन्न न हो इसका ख्याल रखें, वहीं नगर निकाय के दोनों कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी पूजा पंडाल व परिसर में गंदगी न हो साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें। इसके साथ ही पूजा पंडाल के समितियों को पूजा पंडाल में सी सी टी वी कैमरा लगाने का निर्देश दिये हैं। वहीं पुलिस प्रशासन को मूर्ति विसर्जन के दिन वीडियो ग्राफी और ड्रोन कैमरा लगाने का दिशा निर्देश जारी किए। सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *