झरिया । झरिया के कालीमेला जामाडोबा स्थित दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, घटना के बाद से क्षेत्र में फैली सनसनी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाबालिक किशोर की तलाश जारी है. आपको बता दे कि जोरापोखर थाना क्षेत्र के कालीमेला जामाडोबा दामोदर नदी में रविवार की सुबह नहाने गए लगभग 14 वर्षीय नाबालिक किशोर प्रशांत नहाने के दौरान नदी में डूब गया. किशोर की पहचान डुमरी चार नंबर निवासी दिनेश जायसवाल के लगभग 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत जायसवाल के रूप में हुई है. मौके पर युवक के परिजन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस दल- बल के साथ मौजूद है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है.