झरिया । मारवाड़ी सम्मेलन झरिया ड्रा आयोजित अग्रसेन जयंती जो कि 28,09,2024 से शुरू हो कर 17 अक्टूबर को संपन्न होगी । कार्यक्रम की शुरुआत आज बालिका विद्या मंदिर, झरिया प्रांगण में खेल- खुद प्रतियोगिता से की गई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप- प्रवजलन के द्वारा की गई, जिसमे मारवाड़ी समेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जी, संयुक्त सचिव प्रमोद जालुका जी, बालिका विद्या मंदिर के सचिव गणेश अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल जी, सदस्य सुमित खेतान एवं मारवाड़ी विद्यालय के सचिव महेश जालूका जी, मातृ सदन के सचिव विनोद अग्रवाल जी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे । आज दिनांक 28,09,2024 को श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन झरिया द्वारा आयोजित खेल- कूद प्रतियोगिता बालिका विद्या मंदिर, झरिया में सम्पन्न हुआ ।जिसमे सम्मेलन द्वारा संचालित बालिका विद्या मंदिर, झरिया मारवाड़ी विद्यालय झरिया एवं महिला महा विद्यालय झरिया मुख्य रूप से भाग लिए । प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रस्सा कस्सी खेल रहा जिसमे छात्रों के ग्रुप में मारवाड़ी विद्यालय प्रथम एवं छात्रों के ग्रुप में बालिका विद्या मंदिर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । बच्चो के तीन ग्रुप रखे गए, छोटे बच्चो के फ्रॉग जंप रेस, 50 मीटर रेस, एवं बड़े बच्चो के ग्रुप में सुई धागा, बोरा डोर स्लो साइक्लिंग रेस, गोली चम्मच आदि खेल आयोजित किए गए। सभी का प्रदर्शन बहुत ही सहरानिये था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *